Begin typing your search above and press return to search.
शिवराज ने जन अदालत लगा कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव के साथ जन अदालत लगाकर पीडित किसानों की समस्याएं सुनी।

सीहोर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की समस्याओं को लेकर आज सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में जन अदालत लगाकर जिला कलेक्टर अजय गुप्ता को आमजनों की समस्याएं शीध्र निराकरण को लेकर ज्ञापन सौपा।
चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव के साथ जन अदालत लगाकर पीडित किसानों की समस्याएं सुनी। समस्याओं के दौरान आज मुआवजे की मांग के अलावा बिजली के काफी बढ़ी हुई राशि के बिल आने की शिकायत ग्रामीणों ने उन्हें बिजली बिल दिखाकर की। चौहान एवं सांसद भार्गव ने सीहोर कलेक्टटर को किसानों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
इस दौरान बड़ी हुए राशि के साथ अाए बिजली के बिल भी जलाएं गए।
Next Story


