केन्द्र सरकार के आज सात वर्ष पूरा होने पर शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के आज सात वर्ष पूरा होने पर उनकाे शुभकामनाएं दी हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के आज सात वर्ष पूरा होने पर उनकाे शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा “विश्व पटल पर भारत के गौरव और सम्मान को नया आयाम देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने राष्ट्र सेवा के सफल सात वर्ष आज पूरे कर लिये हैं। जीवन का हर क्षण राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित कर देने वाले प्रधानमंत्री का अभिनंदन”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा “प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने कोविड़-19 के चुनौतीपूर्ण समय में पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और नि:शुल्क राशन देने जैसे अनेक अनूठे प्रयास किये। कोरोना से जंग में धीरे-धीरे विजय की ओर बढ़ता भारत, नई आशाओं और आकांक्षाओं के पथ पर बढ़ रहा है।” उनके कुशल नेतृत्व में देश कोरोना वायरस के संक्रमण से शीघ्र मुक्त होकर प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करें। भारत का गौरव, गर्व और सम्मान दिन दूना रात चौगुना बढ़े, मध्यप्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से यही शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसे अनेक निर्णय लिए गए, जिनकी कल्पना भारत में नहीं की गई थी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक, नागरिकता कानून और श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने समेत ऐसे अनेक निर्णय इसके उदाहरण हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, समृद्ध, सम्पन्न और समर्थ भारत का निर्माण हो रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से साबित हुआ है कि यह एक नया भारत है, जो अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम भी उठा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। किसान भारत की रीढ़ हैं। एक तरफ श्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में किसान सम्मान निधि जैसी कल्याणकारी योजनाएँ बनाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर कृषि अधोसंरचना के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


