कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण रद्द हुआ शिवराज सिंह चौहान का दौरा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पांच अप्रैल को शिवपुरी जिले के पोहरी और अशोकनगर जिले के मुंगावली के दौरे को स्थगित कर दिया

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पांच अप्रैल को शिवपुरी जिले के पोहरी और अशोकनगर जिले के मुंगावली के दौरे को स्थगित कर दिया है।
#COVID19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 5 अप्रैल को पोहरी और मुंगावली दौरे को स्थगित किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 3, 2021
मणि खेड़ा समूह जल प्रदाय योजना, राजघाट बांध समूह जल प्रदाय, बैढन समूह जल प्रदाय योजना आदि के भूमिपूजन का कार्य किसी अन्य अवसर पर किया जायेगा। जागरूक रहें, स्वस्थ रहें। #MPFightsCorona
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब मणिखेड़ा समूह जलप्रदाय योजना, राजघाट बांध समूह जलप्रदाय योजना आदि के भूमिपूजन का कार्य किसी अन्य अवसर पर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी से स्वस्थ और जागरुक रहने का अनुरोध किया है।
शिवराज सिंह चौहान के साथ वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस यात्रा पर जाने वाले थे।


