शिवराज सिंह चौहान ने लगाया पारिजात का पौधा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड पर स्थित स्मार्ट पार्क में आज पारिजात का पौधा लगाया
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड पर स्थित स्मार्ट पार्क में आज पारिजात का पौधा लगाया।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में आज यहाँ स्मार्ट सिटी रोड पर स्थित स्मार्ट पार्क में पारिजात का पौधा लगाया। परिजात का पौधा अपने औषधीय गुणों के कारण बहुत उपयोगी है। यह पाचनतंत्र, ज्वर, मूत्र रोग, लीवर विकार जैसे अनेक विकारों से मुक्ति दिलाने में अत्यंत कारगर माना जाता है। पारिजात की सुगंध किसी का भी बरबस मन मोह लेती है।
आज पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में मैंने स्मार्ट सिटी रोड पर स्थित स्मार्ट पार्क में पारिजात का पौधा लगाया। संकल्प से ही सिद्धि प्राप्त होती है और यह सिद्धि पर्यावरण बचाने की है। हमारा प्रयास जारी है और यही अपील सबसे है कि अपने जीवन के शुभ अवसर पर पौधे जरूर लगायें। #OnePlantADay pic.twitter.com/9iV2v2y0XJ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 14, 2021
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संकल्प से ही सिद्धि प्राप्त होती है और यह सिद्धि पर्यावरण बचाने की है। हमारा प्रयास जारी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने जीवन के शुभ अवसर पर पौधे जरूर लगायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से चिंतित न हो, सावधानी रखें। मास्क पहने और कोरोना के संबंध में जारी सरकारी निर्देशों का पालन करें। केन्द्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी। जनता के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है।


