Begin typing your search above and press return to search.
शिवराज सिंह चौहान ने चम्बल में दो सैनिक स्कूल खोलने की माँग की
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात कर उनसे चम्बल सम्भाग में दो सैनिक स्कूल खोलने की माँग की

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात कर उनसे चम्बल सम्भाग में दो सैनिक स्कूल खोलने की माँग की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलने से एक तरफ क्षेत्रीय असमानता दूर होगी दूसरी ओर सशस्त्र सेनाओं के अधिकारी संवर्ग में मध्यप्रदेश के प्रतिनिधित्व की कमी दूर हो सकेगी।
श्री चौहान ने वित्त मंत्री को बताया कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो परियोजना की डी पी आर जमा की जा चुकी है और ऋण के लिए विदेशी संस्था एडीबी और इंवेस्टमेंट बोर्ड से सम्पर्क भी किया जा चुका है।
श्री चौहान ने इन दोनों संस्थाओं से सम्पर्क कर शीघ्र लोन जारी करवाने का आग्रह किया। श्री जेटली ने दोनों विषय को गम्भीरता से सुनकर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने आश्वासन दिया।
Next Story


