शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि की देशवासियों को दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से बधाई व शुभकामना देते हुए लिखा ‘आदिदेव भगवान शिव की कृपा से सुख, समृद्धि, आनंद और मंगल हो। जगत का कल्याण हो, यही प्रार्थना! हर हर महादेव।
#महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 11, 2021
भगवान शिवजी और मैया पार्वती की कृपा सभी पर बरसे। भोले भंडारी प्रदेश को खुशहाल करें, आत्मनिर्भर बनाएँ।
हम सब इस पर्व को आनंद, उत्साह और उल्लास के साथ मनाएँ लेकिन #COVID19 की गाइडलाइंस का पालन भी करें। pic.twitter.com/wgZ9bS1vAh
भगवान शिव के आशीर्वाद से हम अपनी अच्छाइयों को जागृत कर समाज एवं राष्ट्र की सेवा तथा उत्थान के लिए स्वयं को समर्पित कर दें। हम सब शिवमय हो जायें और सबके कल्याण की भावना से कार्य करें, यही महादेव के चरणों में हमारी सच्ची श्रद्धा और पूजा होगी।


