मतदान से पूर्व शिवराज सिंह और कमलनाथ ने की पूजा अर्चना
शिवराज सिंह चौहान ने कहा यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इसलिए सभी लोग मतदान अवश्य करें

सीहोर/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मतदान से पहले जहां माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बजरंगबली की पूजा कर चुनावी विजय की प्रार्थना की।
चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में आज सुबह नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद मुख्यमंत्री परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और उनके साथ मतदान किया। चौहान के अलावा उनकी पत्नी साधना सिंह और पुत्रों ने मतदान किया।
मतदान के बाद चौहान ने प्रदेशवासियों से मतदान की अपील करते हुए कहा, “यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इसलिए सभी लोग मतदान अवश्य करें।” मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि प्रदेश में भाजपा एक बार फिर बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। बुधनी सीट पर चौहान का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव से है।
दूसरी तरफ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मतदान से पूर्व बजरंगबली का आशीर्वाद लेने अपने गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना चुनाव में जीत के लिए प्रार्थना की। कमलनाथ ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है। मंदिर से निकलने के बाद कमलनाथ छिंदवाड़ा में अपना वोट डाला।


