शिवराज ने युवाओं को सपने दिखाए लेकिन पूरे नहीं किए: कमलनाथ
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आज हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में युवाओं को जो सपने दिखाए गए थे, वे पूरे नहीं किए गए

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आज हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में युवाओं को जो सपने दिखाए गए थे, वे पूरे नहीं किए गए हैं।
बहुत हो गये झूठे वादे,अब बारी हिसाब की,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 18, 2018
शिवराज जी बताओ पिछले 15 वर्षों में कितने युवाओं को रोज़गार दिया,
रोज़गार के दावों की हक़ीकत क्या है?
क्यों प्रदेश बेरोज़गारी में शीर्ष पर?
क्यों युवा आज प्रदेश में ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है?
जो सपने दिखाये थे,वो पूरे क्यों नहीं किये ?
शिवराज जी भरते थे पहले व्यापम के
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 18, 2018
आरोपी मंत्री के जेल में होने का दम ,
अब चुनाव आ गए तो कहते हैं "साथ साथ हैं हम।"
सत्ता की भूख में कितने युवाओं का भविष्य मिटाओगे?
मामा जी,चुनाव के नाम पर कितना चूना लगाओगे?
28 नवंबर को आप भी सरकार से नाप दिए जाओगे । pic.twitter.com/mPvHBdIcHD
कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाया कि राज्य में युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन यह पूरा नहीं किया गया।
उन्होंने जानना चाहा है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पिछले पंद्रह सालों में कितने युवाओं को रोजगार दिया है।


