शिवराज ने जनभावनाओं का सम्मान किया - सिंधिया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि 'चंबल प्रोग्रेस वे' का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनभावनाओं का सम्मान किया है।

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि 'चंबल प्रोग्रेस वे' का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनभावनाओं का सम्मान किया है।
श्री सिंधिया ने ट्वीट के माध्यम से कहा 'ग्वालियर-चंबल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाले 6 हजार करोड़ की लागत के 394 किलोमीटर लंबे चम्बल-प्रोगेस वे का नाम अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रोगेस-वे को श्रद्धेय अटलजी को समर्पित कर जनभावनाओं का सम्मान किया है।'
स्व. #AtalBihariVajpayeeJi की पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए हमने चंबल प्रोग्रेस वे का नाम 'अटल विहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे' करने का निर्णय लिया है। हम सब उन्हें याद करें और पूरी सामर्थ्य के साथ मध्यप्रदेश का नवनिर्माण करें, यही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी। https://t.co/PyFWJhE3tV
श्री चौहान ने आज ही यहां पर इस संबंध में घोषणा की है।


