शिवराज पहुंचे बाढ़ प्रभावित किसानों के बीच, मदद का भरोसा दिलाया
मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने पंद्रह जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने पंद्रह जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया। जमीनी हकीकत देखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खेतों तक पहुंच रहे है। इसी क्रम में रायसेन जिले के गांव में पहुंचे और किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और मदद के लिए एक-एक खेत का सर्वेक्षण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को रायसेन तहसील के अनेक गांवों में बाढ़ से प्रभावित इलाको में फसलों का निरीक्षण करने के बाद कहा, "चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार आपके साथ है। बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों की हर संभव सहायता कर उन्हें संकट से बाहर लेकर आएंगे।"
उन्होंने कहा कि अधिकारी एक-एक खेत का सर्वे इमानदारी और निष्पक्षता के साथ करें और कोई भी प्रभावित सर्वे से न छूटे।
उन्होंने कहा, "पीड़ितों को नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। रायसेन, होशंगाबाद, सीहोर में हुई लगातार बारिश होने और बाढ़ आने के कारण मैंने स्वयं रातभर जागकर राहत और बचाव कार्यो पर निगरानी रखी। पहले बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम बुलवाई और फिर सेना भी बुलवाई। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया गया। प्रदेश में बाढ़ में फंसे 13 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।"
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया, "प्रदेश के पांच जिलों में फसल बीमा योजना की तारीख में वृद्घि की गई है, जिसमें एक जिला रायसेन भी है। जिले के किसान अब सात सितंबर तक फसल बीमा योजना से जुड़ सकेंगे।"


