शिवराज ने फील्ड मार्शल सैममानेकशॉ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फील्ड मार्शल सैममानेकशॉ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फील्ड मार्शल सैममानेकशॉ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है ‘राष्ट्रीयता की जीवंतता और अप्रतिम बहादुरी के प्रतीक, फील्ड मार्शल सैममानेकशॉ की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोट-कोटि नमन’।
उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के 90,000 से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण करवाकर भारत को विजय की सौगात देने वाले नायक के रूप में आपको सदैव याद किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सात गोलियां लगने के बाद डॉक्टर के पूछने पर कि तुम्हें क्या हुआ है? के जवाब में 'मुझे खच्चर ने लात मारी है' कहने का साहस सैममानेकशॉ जैसे वीर में ही हो सकता है। आपकी बहादुरी,बेबाकी और ज़िंदादिली के कारनामे सदैव युवा पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
सात गोलियां लगने के बाद डॉक्टर के पूछने पर कि तुम्हें क्या हुआ है? के जवाब में 'मुझे खच्चर ने लात मारी है' कहने का साहस #SamManekshaw जैसे वीर में ही हो सकता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 27, 2020
आपकी बहादुरी,बेबाकी और ज़िंदादिली के कारनामे सदैव युवा पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/qwlcLLz8WI


