शिवराज ने स्वतंत्रता सेनानी उधमसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधमसिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधमसिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है ‘जलियांवाला बाग नरसंहार को जिसने दिया अंजाम, उसी पापी के देश में घुसकर उसकी सांसों को दिया विराम। जिस वीर सपूत ने हर क्षण कर दिया जीवन देश के नाम, ऐसे मां भारती के लाल, शहीद उधमसिंह को सलाम। महान स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।’
जलियांवाला बाग नरसंहार को जिसने दिया अंजाम,
उसी पापी के देश में घुसकर उसकी सांसों को दिया विराम।
जिस वीर सपूत ने हर क्षण कर दिया जीवन देश के नाम,
ऐसे मां भारती के लाल, शहीद #उधमसिंह को सलाम।
महान स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/Vz7udFIsDT


