शिवराज ने दद्दाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिवंगत गृहस्थ संत दद्दाजी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

कटनी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिवंगत गृहस्थ संत दद्दाजी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री चौहान, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और अन्य नेताओं ने कटनी में श्री दद्दाजी के आश्रम क्षेत्र में पहुंचकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि श्री दद्दाजी ने आध्यात्मिक शक्ति और आशीर्वाद से लाखों लोगों की जिंदगी बदली है। लोगों के जीवन को नयी दिशा दी। उन्होंने श्री दद्दाजी से प्रार्थना की कि वे हमारे सबके जीवन में जब भी अंधकार हो, प्रकाश पुंज बनकर हमें राह दिखाएं।
श्री चौहान ने कहा कि हमें जब भी सहारे की ज़रूरत होगी, दद्दाजी हमारा सहारा बनेंगे। सबके जीवन में ज्ञान का प्रकाश और भक्ति का विश्वास पैदा करते हुए हमारा पथप्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने श्री दद्दाजी के चरणों में बारंबार नमन भी किया।


