शिवराज ने देशराज पटेरिया के निधन पर शोक जताया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड अंचल के प्रसिद्ध लोकगायक देशराज पटेरिया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड अंचल के प्रसिद्ध लोकगायक देशराज पटेरिया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘अपनी अनूठी गायकी से बुंदेली लोकगीतों में नये प्राण फूंक देने वाले श्री देशराज पटेरिया जी के रूप में आज संगीत जगत ने अपना एक सितारा खो दिया। वो किसान की लली... मगरे पर बोल रहा था...जैसे आपके सैकड़ों गीत संगीत की अमूल्य निधि हैं। आप हम सबकी स्मृतियों में सदैव बने रहेंगे।’
अपनी अनूठी गायकी से बुंदेली लोकगीतों में नये प्राण फूंक देने वाले श्री देशराज पटेरिया जी के रूप में आज संगीत जगत ने अपना एक सितारा खो दिया।
वो किसान की लली... मगरे पर बोल रहा था...जैसे आपके सैकड़ों गीत संगीत की अमूल्य निधि हैं। आप हम सबकी स्मृतियों में सदैव बने रहेंगे। ॐ शांति!


