शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो उनके नेता है कहने लगे हैं कि कांग्रेस देश में खत्म हो रही है
झाबुआ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो उनके नेता है कहने लगे हैं कि कांग्रेस देश में खत्म हो रही है, ऐसे में कांग्रेस का साथ देने से काेई लाभ नहीं मिलने वाला है।
चौहान ने यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि झाबुआ में विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद आगामी समय में यहां लडकियों के लिये फेशन डिजाईन महाविद्यालय खोलने का काम किया जायेगा। उन्होंने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि झाबुआ को प्रदेश में चमकता हुए जिला बनाया जायेगा।
उन्होंने भारत छोडो स्वतंत्रता आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर देश के अमर सेनानियों को याद करते हुए आजादी में उनके योगदान देने के लिये उन्हे नमन किया। इसके अलावा उन्होंने आज विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समुदाय को शुभकामनाएं दी। उन्होंने झाबुआ नगरपालिका में भाजपा की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बंसती बारिया और पार्षदों को चुनाव में विजय बनाने की लोगों से अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहां की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच सूत्रीय कार्यक्रम स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा को बढावा देना है। हर गरीब को आवास मुहैया कराना है तथा भ्रष्टाचार और आंतकवाद को समाप्त करना है। उन्होंने कहां की उन्हे बच्चों से बेहत लगाव और प्यार है, इसलिये बच्चों की शिक्षा के लिये वे कोई कसर नहीं छोडते हैं। उनकी हर मदद करने का उनका प्रयास है।
झाबुआ आलिराजपुर जिले में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्रों में 11 अगस्त को मतदान होना है। चौहान ने कल अलीराजपुर, भाभरा, जोबट और रानापुर क्षेत्रों में रोड शो और आम सभाएं की। रात्री में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ झाबुआ में बैठक की। सुबह आठ बजे से नगर में रोड शो किया और राजवाडा चौक पर सभा को संबोधित किया।


