कमलनाथ की तुलना में शिवराज युवा और तेज तर्रार हैं: जयंत मलैया
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने आज एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की तुलना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करते हुए कहा कि बतौर प्रदेश प्रमुख श्री चौहान युवा और तेज तर्रार हैं

इंदौर। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने आज एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की तुलना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करते हुए कहा कि बतौर प्रदेश प्रमुख चौहान युवा और तेज तर्रार हैं।
मलैया से यहा संवाददाताओं ने भारतीय जनता पार्टी नेताओं द्वारा श्री कमलनाथ को उम्रदराज नेता करार दिये जाने के बारे में प्रश्न पूछा था। कई केबिनेट मंत्रियों के उम्रदराज होने से जुड़े सवाल पर उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि बतौर प्रदेश प्रमुख कमलनाथ उम्रदराज हैं, शिवराज सिंह चौहान उनकी तुलना में तेज तर्रार और युवा हैं।
उन्होंने आगे कहा कि श्री चौहान में प्रदेश की पूरी 230 विधानसभा सीटों तक पहुचने की शक्ति है, जो उन्हें श्री कमलनाथ में दिखाई नही देती।
मलैया ने कल भी इंदौर में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिये बगेर श्री नाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर तंज कसा था।
वित्त मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से विधायक बाबूलाल गौर के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर कहा कि श्री गौर शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, वे आगामी विधानसभा चुनाव अवश्य लड़ेंगे।


