शिवराज ही इंदौर के नायक-महानायक, सरकार में प्रतिनिधित्व की ज़रूरत नही: विजयवर्गीय
इंदौर के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ही इंदौर के नायक-महानायक हैं, इसलिए सरकार में इंदौर को प्रतिनिधित्व की ज़रूरत नहीं है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान इंदौर जिले से किसी को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ही इंदौर के नायक-महानायक हैं, इसलिए सरकार में इंदौर को प्रतिनिधित्व की ज़रूरत नहीं है।
आज शिवराज मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार में तीन नए मंत्रियों ग्वालियर जिले से नारायण सिंह कुशवाहा, खरगौन जिले से बालकृष्ण पाटीदार और नरसिंहपुर जिले से जालम सिंह पटेल को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
इस बार भी इंदौर से किसी चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली।
विजयवर्गीय ने आज राजभवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद इसी से जुड़े सवालों के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है, वे किसी को भी मंत्री पद के लिए चुन सकते है।
उन्होंने कहा कि चौहान ही इंदौर के नायक-महानायक हैं, इसलिए सरकार में इंदौर को प्रतिनिधित्व की जरुरत ही नहीं है, मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के हैं, इंदौर उनसे अलग नहीं।
हाल ही में राजस्थान में दो लोकसभा अौर एक विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जाने से जुड़े सवालों के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनाव भाजपा ही जीतेगी, राजस्थान की बात अलग है।


