शिवराज किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे है : सलूजा
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ की विभीषिका की चपेट में आए मंदसौर क्षेत्र के किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाढ़ की विभीषिका की चपेट में आए मंदसौर क्षेत्र के किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
कांग्रेस कार्यालय की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री सलूजा ने कहा कि श्री चौहान जब सत्ता में थे तो किसान न्याय के लिये उन्हें पुकार रहा था, तब वह नदारद थे और आज जब क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा आई है तो इस संवेदनशील विषय पर किसान राहत चाह रहा है तो वह आज राजनैतिक रोटी सेक रहे हैं और वे राहत कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंदसौर जिले के किसान इस घटना को भूले नहीं है। वह यह भी जानते है कि किस प्रकार गोली कांड के बाद जांच के लिए बने आयोग द्वारा दोषियों को क्लीन चिट दी गई, अधिकारियों की वापस बहाली की गई और पीड़ितों को न्याय तक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और तमाम भाजपा नेता भी श्री चौहान के इस धरने से नदारद हैं क्योंकि वे जानते हैं कि इस प्राकृतिक आपदा के नाम पर वे राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत के समुचित कार्य निरंतर कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद 23 सितंबर को राहत कार्यों की समीक्षा के लिये व पीड़ित परिवारों से मिलने के लिये मंदसौर व नीमच पहुँच रहे है। भाजपा को इस भीषण प्राकृतिक आपदा के समय राहत में हाथ बटाना चाहिये लेकिन वो राहत की बजाय राजनीति में लगी है।


