Top
Begin typing your search above and press return to search.

शिवराज ने युवाओं के भविष्य और किसानों की खुशहाली पर ताला लगाया : कमलनाथ

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है

शिवराज ने युवाओं के भविष्य और किसानों की खुशहाली पर ताला लगाया : कमलनाथ
X

भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने यहां रविवार को कहा कि शिवराज सरकार ने युवाओं के भविष्य और किसानों की खुशहाली पर ताला लगा दिया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर किसाानों, महिलाओं और युवाओं के जीवन में बदलाव लाया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने रायसेन और विदिशा जिले की जनसभा में कहा, ''कांग्रेस की सरकार आने पर हम किसानों नौजवानों और महिलाओं के लिए प्राथमिकता से काम करने वाले हैं। आप एक बार कांग्रेस पार्टी का वचनपत्र जरूर ध्यान से पढि़एगा, इसके माध्यम से हम महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की मदद देंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, हमारी सरकार धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल देगी और उसे बाद में बढ़ाकर 3000 किया जाएगा। हमारी सरकार आने पर 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा हर परिवार को दिया जाएगा, जैसा कि राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार दे रही है।''

कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा, ''भाजपा की 18 साल की सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य और किसानों की खुशहाली पर ताला लगा रखा है। अब आपको यह ताला 17 तारीख़ को कांग्रेस को वोट देकर खोलना है। आपको सच्चाई का साथ देना है।''

उन्होंने कहा कि 17 नवंबर का चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है किसी एक प्रत्याशी या पार्टी का चुनाव नहीं है। ज़ब आप वोट देने जाए तो हमारे वचनपत्र को जरूर ध्यान में रखें और प्रदेश की आज की तस्वीर भी सामने रखें।

कमलनाथ ने कहा, ''मैं मंच से इन नौजवान साथियों को देख रहा हूं, इनके अंदर बहुत जोश है, लेकिन बेरोजगारी में मध्य प्रदेश आज सबसे अव्वल नंबर पर है। इसलिए हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवान और उनका भविष्य है, अगर इन नौजवानों का ही भविष्य अंधकार में रहा तो किस तरह से प्रदेश और रायसेन का निर्माण होगा, मुझे इस बात की चिंता लगी रहती है। मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार आने पर हम नौजवानों के भविष्य के लिए विशेष रूप से कार्य करने वाले हैं।''

उन्‍होंने कहा, ''आज प्रदेश के हालात आपके सामने हैं। भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। भाजपा की शिवराज सरकार 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार बन गई है। पिछली बार हमारी भी सरकार बनी थी, हमने 15 महीने सरकार चलाई और उन 15 महीनों में हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया था। हमने अपनी पिछली सरकार में एक हजार गौशालाएं बनवाईं, कन्या विवाह की राशि बढ़ाई और अब सरकार आने पर हम उस राशि को बढ़ाकर एक लाख एक हजार रुपये करने वाले हैं। हमने 100 यूनिट फ्री बिजली दी थी और अब हम 5 हॉर्स पावर तक के बिजली पंप के लिए फ्री बिजली अपने किसान भाइयों को देंगे। हमने अपने नौजवान साथियों के लिए रोजगार का इंतजाम किया, क्योंकि हमारी नीयत और नीति थी कि हम प्रदेश को पटरी पर लाएं।''

कमलनाथ ने कहा, ''हमने प्रदेश में निवेश लाने के लिए प्रयास किया था, निवेश के लिए माहौल बनाने और निवेशकों को विश्‍वास दिलाने का काम किया था। हम मध्य प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार से नहीं, निवेश से करना चाहते थे। अगर मैं शिवराज की घोषणाओं की बात करूं तो उन्होंने 22000 झूठी घोषणाएं की हैं और चुनाव के समय में यह घोषणा मशीन डबल स्पीड से चलने लगती है। जहां नदी न हो, वहां भी शिवराज सिंह पुल की घोषणा कर देते हैं। उन्‍होंने 18 साल में केवल जनता को गुमराह किया। पुलिस, पैसा और प्रशासनिक अधिकारियों के दम पर ये 18 साल से सरकार चला रहे हैं। शिवराज को चुनाव के समय नौजवान याद आ रहे हैं, बहनें याद आ रही हैं, कर्मचारी याद आ रहे हैं। मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आप इनकी झूठी घोषणाओं को जरूर याद रखिएगा, मगर भरोसा मत कीजिएगा।''


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it