शिवराज की विदेश यात्राओं के सकारात्मक नतीजे नहीं: शोभा ओझा
मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए अनेक देशों की यात्राएं कीं

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए अनेक देशों की यात्राएं कीं, लेकिन उनके सकारात्मक प्रभाव अभी तक दिखायी नहीं दे रहे हैं।
ओझा ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि श्री चौहान ने विदेशी निवेश को अाकर्षित करने के लिए कम से कम तीस देशों की यात्राएं कीं। लेकिन निवेश इस राज्य में नहीं आ पाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ यह अन्याय है। विदेशी निवेश इस राज्य में आता, तो बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलते, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में सोलह लाख युवा बेरोजगार हैं। पिछले डेढ़ दशक में राज्य सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए होते तो उनकी स्थिति बेहतर रहती। ओझा का कहना है कि राज्य सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है और युवाआें के रोजगार की ओर उसका कोई ध्यान नहीं है।


