शिवराज ने नागिरकों की मौत पर दुख व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार और उत्तरप्रदेश में बिजली गिरने से अनेक नागरिकों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार और उत्तरप्रदेश में बिजली गिरने से अनेक नागरिकों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने ट्वीट में लिखा है ' बिहार और उत्तरप्रदेश में बिजली गिरने से अनेक नागरिकों की मौत होने का बेहद दुःखद और हृदय विदारक समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और मृतकों के परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें।'
बिहार तथा उत्तरप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई नागरिकों की मृत्यु होने का बेहद दुःखद और हृदय विदारक समाचार मिला है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2020
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और मृतकों के परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें।
ॐ शांति
इन दो राज्यों में बिजली गिरने के कारण पिछले एक दो दिनों में कम से कम 80 नागरिकों की मौत हुयी है।


