शिवराज ने यशोधरा राजे सिधिंया को जन्मदिन की दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘भारतीय जनता पार्टी की हमारी साथी, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को जन्मदिन पर आत्मीय बधाई। आप राजमाता विजया राजे सिंधिया के संकल्पों को जनसेवा के माध्यम से इसी तरह पूर्ण करती रहें, शुभकामनाएं।’
भारतीय जनता पार्टी की हमारी साथी, श्रीमती @yashodhararaje जी को जन्मदिन पर आत्मीय बधाई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 19, 2020
आप राजमाता विजया राजे सिंधिया जी के संकल्पों को जनसेवा के माध्यम से इसी तरह पूर्ण करती रहें, शुभकामनाएं!
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में इंदौर को लगातार तीन बार देश का सबसे स्वच्छतम शहर का सम्मान दिलाने वाली, इंदौर की मेयर मालनी गौर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है। स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनसेवा के अपने समस्त लक्ष्यों को आप प्राप्त करती रहें, शुभकामनाएं।


