PM मोदी को नए संसद भवन की आधारशिला रखने पर शिवराज ने दी शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन की आधारशिला रखने पर शुभकामनाएं प्रेषित की है

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन की आधारशिला रखने पर शुभकामनाएं प्रेषित की है।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज दिल्ली में “लोकतंत्र के मंदिर” नवीन संसद भवन और सेंट्रल विस्टा परियोजना की आधारशिला रखी गयी है। इस शुभ अवसर पर मैं उन्हें और देश की जनता को शुभकामनाएँ देता हूँ। जनकल्याण का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।’
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा आज दिल्ली में 'लोकतंत्र के मंदिर' नवीन संसद भवन और सेंट्रल विस्टा परियोजना की आधारशिला रखी जा रही है।
इस शुभ अवसर पर मैं उन्हें और देश की जनता को शुभकामनाएँ देता हूँ।
जनकल्याण का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।#NewParliament4NewIndia https://t.co/WlncmAAr4R
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को पूजा करते हुए भी लाइव देखा था और उसको लेकर ट्वीट भी किया था।
अभिप्रेतार्थसिद्ध्यर्थं पूजितो यः सुरासुरैः।
सर्वविघ्नच्छिदे तस्मै गणाधिपतये नमः॥
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की संकल्पशक्ति से यह परियोजना समयसीमा में सिद्ध व विश्व में प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध होगी। मध्यप्रदेश की जनता की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएँ! #NewParliament4NewIndia https://t.co/SVRzOBsJlp pic.twitter.com/t12qxMvppZ


