शिवराज ने कटनी हादसे पर मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की
शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह कटनी में हुए सड़क हादसे का शिकार बने लोगों के परिजन को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह कटनी में हुए सड़क हादसे का शिकार बने लोगों के परिजन को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कटनी के मझगवां में ट्रक और ऑटो की टक्कर में हताहत हुए दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल की ओर से हुए एक ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मझगवां में ट्रक और ऑटो की टक्कर में हताहत हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिवार को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
कटनी जिले में आज सुबह हुए इस हादसे में एक ऑटो को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी।
हादसे में एक महिला समेत 10 लोगों की मौत हो गई।
चार गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


