सडक़ हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
शिवपुरी ! शिवपुरी जिले में कार और कंटेनर की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. कार में सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात से मध्यप्रदेश के भिंड आ

गुजरात से भिंड जा रहा था परिवार
शिवपुरी ! शिवपुरी जिले में कार और कंटेनर की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. कार में सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात से मध्यप्रदेश के भिंड आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना के कलौधरा में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर और कार में टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से की मौत हो गई है. एक बच्ची अभी भी अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही है।
रामकुमार श्रीवास का परिवार मूल रुप से भिंड का रहने वाला है। वह गुजरात से अपने घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी वह हादसे का शिकार हो गए. इसमें श्रीवास के अलावा परिवार की 2 महिलाएं, 2 पुरुष सहित दो बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची अभी शिवपुरी जिला चिकित्सालय में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। सुभाषपुरा थाना प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि हादसे में पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोग गंभीर घायल थे. घायलों में से दो ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल एक बच्ची का इलाज जारी है।


