पार्टी को एकजुट करने की कोशिश करेंगे शिवपाल
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को लोहिया ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह पार्टी को एकजुट करने की कोशिश करेंगे
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को लोहिया ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह पार्टी को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।
बैठक से पार्टी मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव नदारत रहे। चाचा-भतीजे (अखिलेश-शिवपाल) में छिड़े शीत-युद्ध के बीच भतीजे का बैठक में न पहुंचना चाचा को खली, लेकिन उन्होंने इसे व्यस्तता का कारण बताते हुए टालने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सभी लोग पार्टी में एक रहे। हम लोग पार्टी को एक करने की कोशिश करेंगे।"
लोहिया ट्रस्ट की वार्षिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि बैठक में राम मनोहर लोहिया के विचार के प्रचार पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक के बारे में सभी को पहले से जानकारी दे दी गई थी।
उन्होंने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा कि उन्हें भी जानकारी दे दी गई थी। अखिलेश और रामगोपाल इसमें आना चाहिए था। कहीं व्यस्त होंगे, इसलिए बैठक में नहीं आ सके।
शिवपाल ने कहा कि दोनों को फिर अगली बैठक में बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में सबको आना चाहिए, ट्रस्ट के किसी भी सदस्य को न तो नोटिस भेजा गया है और न ही निकाला गया है। उन्होंने कहा, "हम पार्टी को एक करने की कोशिश करेंगे। पार्टी कैसे एक रहे, बैठक में इस पर विचार-विमर्श चला। पार्टी के एमएलसी टूट रहे हैं, इस पर भी हम विचार कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि पार्टी में बिखराव की खबरें बेबुनियाद हैं। सेक्युलर मोर्चे के गठन पर शिवपाल ने कहा, "मेरे फैसले का थोड़ा इंतजार और कीजिए।"


