Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी में सपा की हार के लिए शिवपाल यादव जिम्मेदार !

लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सपा विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव को क्यों नहीं बुलाया गया

यूपी में सपा की हार के लिए  शिवपाल यादव जिम्मेदार !
X

यूपी विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव खुद करहल से चुनाव लड़े और उनके चाचा शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट से... ये दोनों विधानसभा सीट मैनपुरी लोकसभा का हिस्सा हैं... जहां से मुलायम सिंह यादव सांसद हैं... अखिलेश ने विधानसभा चुनावों में ये साफ कर दिया था कि वो परिवार से किसी को भी टिकट नहीं देंगे... शिवपाल यादव को भी टिकट सपा कार्यकर्ता की हैसियत से नहीं, बल्कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की हैसियत से दिया गया... उन्हें सपा ने सिर्फ सिंबल दिया... वो सपा कार्यकर्ता नहीं हैं...ये साफ़-साफ़ बताया गया.. चुनावों के दौरान शिवपाल का ये दर्द कई बार सामने भी आया... उन्होंने तो अखिलेश यादव के टिकट वितरण पर भी सवाल खड़े किए... इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, कानपुर, कन्नौज की कई सीटों पर सपा उम्मीदवारों को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर उम्मीदवार सही होते तो चुनाव अलग होता... हमारी सुनी नहीं गई... इसका नुकसान हो सकता है... शिवपाल की बात सच साबित भी हुई और सपा अपने ही गढ़ में चुनाव हार गई... यहां तक कि इस बार सपा मैनपुरी की सीट भी नहीं बचा पाई... अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार में शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी भी नहीं सौंपी... और आज जब सपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई तो उसमें शिवपाल का न्योता भी नहीं दिया गया... जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अखिलेश अपने चाचा शिवपाल से नाराज हैं... उनके बयानों को वो अपने हार का जिम्मेदार मान रहे हैं... शिवपाल यादव भले ही सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ कर जीते हों... लेकिन अखिलेश भी उन्हें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का नेता ही मान रहे हैं... और शायद इसीलिए शिवपाल को सपा विधायक दल की बैठक का न्योता नहीं मिला... जबकि लखनऊ में अखिलेश और शिवपाल यादव के घर आसपास ही बने हुए हैं... विधायक दल की बैठक में ना बुलाए जाने पर शिवपाल यादव ने कहा- मैं अपने आवास पर सपा विधायक दल की बैठक के लिए निमंत्रण मिलने का इंतजार कर रहा था.. दो दिनों तक मैंने फोन की प्रतीक्षा की लेकिन मेरे पास सपा कार्यालय से कोई फोन नहीं आया.. मैं सारे कार्यक्रम रद्द कर सपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ में बैठा हुआ था.. लेकिन अब मैं इटावा जा रहा हूं जहां मैं आगे की रणनीति तैयार करूंगा..

शिवपाल इटावा चले गए.. इधर लखनऊ में सपा विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव को नेता चुन लिया गया... यानी विधानसभा में अखिलेश यादव ही अब नेता प्रतिपक्ष बनेंगे... लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सपा विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव को क्यों नहीं बुलाया गया था... शिवपाल भले ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं लेकिन वो विधानसभा में सपा के सिम्बल पर ही चुनकर पहुंचे हैं..यानी वो सपा के विधायक हैं... विधायक दल की बैठक में शिवपाल को ना बुलाए जाने पर ये सवाल जरूर उठने लगे हैं कि शिवपाल किस खेमे में हैं.. . शिवपाल के तेवरों से साफ हो गया है कि अखिलेश यादव से उनकी दूरियां एक बार फिर बढ़ने लगी हैं... और वो एक बार फिर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का फैसला ले सकते हैं... ऐसे में शिवपाल के तेवरों से साफ है कि मुलायम सिंह के परिवार में सब कुछ भी ठीक नहीं हैं...


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it