शिवकुमार ने भाजपा नेता को भेजा 204 करोड़ रु का मानहानि नोटिस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बसवराज पाटिल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उन्हे 204 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है

बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बसवराज पाटिल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें 204 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है।
भाजपा नेता वर्तमान में यत्नाल से विधायक हैं। उन्होंने दरअसल हाल ही में एक पत्रकार से बातचीत करते हुए श्री शिवकुमार पर आरोप लगाया था कि वह आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के कई मामलों से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर दबाव बना रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया था कि यदि भाजपा कर्नाटक में जनता दल (एस)- कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिराने का प्रयास करेेगी तो श्री शिवकुमार आयकर विभाग से राहत पाने की खातिर तटस्थ रहेंगे।
श्री शिवकुमार ने अपनी मानहानि नोटिस में कहा है कि भाजपा नेता ने उनके खिलाफ गलत इरादे से निराधार आरोप लगाया है जिससे उनकी छवि को नुकसान पंहुचा है। इस मामले में भाजपा नेता से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है।


