Begin typing your search above and press return to search.
कंपकंपाती ठंड से चतरा बेहाल
झारखंड के चतरा जिले में पड़ रही प्रचंड ठंड से आम जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

चतरा। झारखंड के चतरा जिले में पड़ रही प्रचंड ठंड से आम जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम साफ़ होने के बावजूद पछिया हवा चलने के कारण कनकनी बढ़ी हुई है। ऐसे में लोग धूप का आनंद तो ले रहे हैं लेकिन ठंड से भी लोग परेशान हैं। लोग अपने-अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए जबकि जगह-जगह पर लोग अलाव जलाकर भी ठंड से निजात पाने का प्रयास कर रहे हैं।
चतरा नगर पार्षद द्वारा अलाव अथवा कम्बल वितरण की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। वैसे में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब एवं मजदूर वर्गों के अलावा बुजुर्गो को उठानी पड़ रही है। गौतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों के बाद मौसम साफ तो हुआ है लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं हुई है। चतरा का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस बताया गया है।
Next Story


