Shivamogga Blast: टूटी छत, बिखरे शीशे..और दरारों वाली सड़क.....ऐसा रहा धमाके के बाद का मंजर
गुरुवार देर रात को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृहनगर शिवमोगा धमाके से दहल उठा
नई दिल्ली। गुरुवार देर रात को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृहनगर शिवमोगा धमाके से दहल उठा। रात के अंधेरे में किसे पता था कि यह धमाका किसी से उसके अपने छीन लेगा। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से 350 किलोमीटर दूर शिवमोगा में एक ब्लास्ट हुआ और इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि घर की दीवारें तक हिल गई। स्थानीय लोगों ने इस धमाके की तेज आवाज और धरती का कंपन महसूस किया। शिवमोगा का ये ब्लास्ट कितना खतरनाक था, इसका अंदाजा उन तस्वीरों से हो रहा है जो कि हादसे के बाद सामने आई हैं। इन तस्वीरों में कुछ इमारतों के शीशे टूटे हुए दिख रहे तो सड़क भी टूटी हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के शिमोगा में धमाका, 8 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
इस धमाके को लेकर पुलिस ने कहा कि शिवमोगा में जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में यह धमाका हुआ। शिवमोगा के जिलाधिकारी शिवकुमार ने कहा है कि यह हुनासोडु गांव में एक रेलवे क्रशर साइट पर हुआ डायनामाइट का धमाका था। जी हां क्रसर की साइट पर यह धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। यह धमाका शिवमोगा शहर से करीब 5-6 किलोमीटर की दूरी पर हुआ था लेकिन ये इतना तेज था कि आस पास के गांवों में तहलका मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये धमाका काफी तेज था क्योंकि उन्हें भूकंप जैसा महसूस हुआ। अभी पुलिस मौके पर है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच भी की जा रही है।
धमाके के बाद तो तस्वीरें सामने आ रही है वह विचलित करने वाली हैं। इस धमाके की तेज आवाज से दुकानों के शीशे टूट कर मोती की तरह बिखर गए और सड़क में दरारे आ गई हैं। वहीं कई घरों की छत टूट गई। आसपास के लोगों ने रात के वक्त ऐसी आवाज और धरती का हिलना सोचकर यह माना कि यह घटना भूकंप की है। भूकंप के कारण ही इतनी कंपन हुई होगी, हालांकि कुछ देर बाद इस बात का पता चला कि असल में धमाके के कारण यहां की धरती हिल गई थी।
आपको बता दें कि माना जा रहा है कि जिस ट्रक में ब्लास्ट हुआ उस ट्रक में कई मजदूर भी सवार थे। फिलहाल अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि जानकारी का अभी इंतजार है..


