Begin typing your search above and press return to search.
शिवम मावी ने किया नोएडा का नाम रोशन
भारत की और से खेलते हुए जूनियर क्रिकेट टीम (अंडर 19) में नोएडा के शिवम् मानी ने रॉयल अंडर 19 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया
नोएडा। भारत की और से खेलते हुए जूनियर क्रिकेट टीम (अंडर 19) में नोएडा के शिवम् मानी ने रॉयल अंडर 19 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह क्रिकेट मैच 17 अगस्त से 23 जुलाई को इंग्लैंड में आयोजित किये गए थे।
जिसमे दो टेस्ट मैच हुए दोनों में इंडिया टीम जीती दोनों टेस्ट में 10 विकेट शिवम् मानी ने लेकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. दोनों टेस्ट में 150 रन भी लिए इसके साथ ही पांच वन डे मैच भी इंग्लॅण्ड के साथ हुए उनमे भी पांच मैच इंडियन टीम ही जीती है।
साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है की इंग्लॅण्ड के अंदर ही इंग्लैंड की म हारी है. एक मैच में शिवम् मावी ने 86 रन नॉट आउट रहकर महत्पूर्ण रोल अदा किया है। आज शिवम् मावी को बेहतरीन सफलता के लिए पूर्व मंत्री नवाब सिंह नगर ने अपने आवास पर सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया।
Next Story


