शिव श्रीधर ने सात व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता, जैन विवि को पदक तालिका में पहुंचा शीर्ष पर
बाक्सिंग प्रतियोगिताएं हुई शुरु, लड़कियों के बीच हुआ मुकाबला

ग्रेटर नोएडा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में शिव श्रीधर ने दो और व्यक्तिगत स्वर्ण पदकों के साथ तैराकी प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन जैन विश्वविद्यालय को पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
सात व्यक्तिगत स्वर्ण पदक और 2 रजत और 1 कांस्य पदक और एक टीम स्वर्ण के साथ, शिव इस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अब तक के सबसे सुशोभित एथलीट हैं और जैन विश्वविद्यालय की पुरुष और महिला तैराकी टीम को सुनिश्चित करने में उनके शक्तिशाली प्रदर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैराकी प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन, जैन विश्वविद्यालय के शिव श्रीधर ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक (27.30) और 100 मीटर फ्रीस्टाइल (52.76) स्पर्धाओं में अपने व्यक्तिगत स्वर्ण पदकों की संख्या में दो और स्वर्ण पदक जोड़े। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश के इस संस्करण में सात स्वर्ण।

उत्कल विश्वविद्यालय की प्रत्यशा रे (31.99) ने महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि जैन विश्वविद्यालय की श्रुंगी बांदेकर ने महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल (1रू01.51) और 200 मीटर मेडले (2रू31.02) में स्वर्ण पदक जीते।
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित संस्थान के अनुराग सिंह (8रू44.54) ने पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज के धनुष सुरेश (1य 03.98) और पंजाब यूनिवर्सिटी की चाहत अरोड़ा (1रू17.36) ने पुरुषों और महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरु, खेले गए लीग मैच
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में सोमवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं शुरू हुईं,जिसमें 45-48 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (एमडीएसयू) की स्वास्ति आर्य ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) की अनीशा को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) की गीतिका ने फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में मद्रास विश्वविद्यालय (यूओएम) की जान्हवी चुरी को हराया। 48-50 किलोग्राम वर्ग में एलपीयू की तमन्ना और डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय की मानसी शर्मा ने क्रमशः सोमवती और अंचल सिंह को 5-0 के समान स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दो दिवसीय क्वार्टर फाइनल चरण में प्रत्येक में कुल 24 मुकाबले खेले जाने हैं।
पिस्टल प्रतियोगिता में लड़कियों ने जीता स्वर्ण पदक
भारतीय विद्यापीठ विश्वविद्यालय की अभिज्ञा अशोक पाटिल ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 30 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीतकर अपना खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज किया, जबकि भारतियार विश्वविद्यालय, तमिलनाडु की निवेदिता वेलूर नायर ने 29 के साथ रजत पदक जीता। मां शाकभरी विश्वविद्यालय की नेहा ने ओलंपियन और इंडिया इंटरनेशनल मनु भाकर के साथ शूट ऑफ के बाद 25 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
मनु भाकर, गौरी श्योराण और मिलन गोदारा की पंजाब विश्वविद्यालय की टीम ने महिलाओं की 25 एम पिस्टल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता, जबकि वर्दीगोरे, श्रेया बडाडे और मेघना नारके की सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की टीम ने रजत पदक जीता। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की देवांशी धामा, मेधा राठौर और हिमांशी ने वर्ग में कांस्य पदक जीता।


