शिवसैनिकों ने जबरन बंद करवाई 500 मीट की दुकानें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बूचड़बंदी शुरू की तो वहीं गुरुग्राम में भी मीट बंदी शुरू हो गई है
गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बूचड़बंदी शुरू की तो वहीं गुरुग्राम में भी मीट बंदी शुरू हो गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में शिवसैनिकों ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए मीट की दुकानों को निशाने पर लिया। करीब 200 शिवसौनिकों ने अचानक मीट की दुकानों पर धावा बोल दिया और जबरन 500 मीट की दुकानों को बंद करवाया।
लाठी- डंडे लेकर दुकानदारों को डराने पहुंचे इन दबंगों ने नवरात्रि और मंगलवार को मीट की दुकाने बंद करने का तुगलकी फरमान भी सुनाया है। शिवसेना का दावा है कि उसे इस कार्रवाई में स्थानीय लोगों का समर्थन हासिल है और उन्हीं लोगों ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद किए जाने की मांग की थी। इसी के चलते ये कार्रवाई की गई है।
सूत्रों का कहना है कि इसके लिए शिवसैनिकों ने पहले ही पुलिस-प्रशासन से अनुमति ली थी। पुलिस को पहले से ही इस कार्रवाई भनक थी बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया।


