शिवसेना जिलाध्यक्ष वसूली के आरोप में गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिला पुलिस ने एक व्यक्ति से अवैध वसूली करने और धमकी देने के आरोप में शिवसेना के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है।

शिवपुरी। मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिला पुलिस ने एक व्यक्ति से अवैध वसूली करने और धमकी देने के आरोप में शिवसेना के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है।
शिवपुरी कोतवाली नगर निरीक्षक संजय मिश्रा के अनुसार स्थानीय निवासी सौरभ सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2016 में उसने दो लोगों से करीब चार हजार रुपए उधार लिए और ब्याज पर अपनी दुकान गिरवी रखी।
यह राशि कथित रूप से लगभग 10% ब्याज पर दी गई थी और इसका ब्याज या किस्त देने में अगर वह चार दिन भी देरी करता तो उस पर पेनल्टी लगा दी जाती थी।
शिकायत के मुताबिक दोनों आरोपियों ने एक बार देरी होने पर उसकी दुकान पर कब्जा कर लिया और उसे धमकी दी। उसने इस बारे में पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कल देर शाम एक आरोपी शिवसेना जिलाध्यक्ष बालकिशन शिवहरे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी राजकुमार गोयल की तलाश जारी है। दोनों आरोपियों के ब्याज पर रुपया देने का धंधा करने की बात भी सामने आ रही है।


