शिअद की दूसरी पोल खोल रैली 15 सितंबर को होगी
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सिख पंथ तथा सिख संस्थाओं को कमजोर करने की कांग्रेस की साजिश को बेनकाब करने के लिये फरीदकोट में 15 सितंबर को दूसरी पोलखोल रैली करेगा

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सिख पंथ तथा सिख संस्थाओं को कमजोर करने की कांग्रेस की साजिश को बेनकाब करने के लिये फरीदकोट में 15 सितंबर को दूसरी पोलखोल रैली करेगा ।
यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत चीमा ने आज यहां दी ।उन्होंने कहा कि रैली को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल संबोधित करेंगे । पहली पोलखोल रैली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ के अहंकार को तोड़ने के लिये अबोहर में की गई थी । जाखड़ का कहना था कि अकालियों को गांवों में घुसने नहीं दिया जायेगा ।
चीमा ने कहा कि फरीदकोट रैली ऐसे समय में की जा रही है जब सांप्रदायिक सौहार्द तथा अमन चैन को भंग करने की साजिश रची जा रही है ।ऐसे साजिशकर्ताओं को बेनकाब करने का यह सही समय है ।कांग्रेस जस्टिस रंजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट की आड़ में अकाली दल को बदनाम करने पर तुली है जबकि वो अपना इतिहास नहीं देखना चाहती ।


