शिरोमणि अकाली दल ने किया कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब में आज जगह जगह कांग्रेस सरकार ,कांग्रेस नेतृत्व और जस्टिस रंजीत सिंह आयोग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किये तथा कांग्रेस का पुतला जलाया

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब में आज जगह जगह कांग्रेस सरकार ,कांग्रेस नेतृत्व और जस्टिस रंजीत सिंह आयोग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किये तथा कांग्रेस का पुतला जलाया ।
एेहतियाती तौर पर पुलिस ने सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये हुये हैं ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति भंग न हो । अमृतसर ,जालंधर पटियाला ,लुधियाना सहित समूचे राज्य में अकाली दल के बड़े नेताओं की अगुवाई में रोष प्रदर्शन हुये ।
पार्टी के महासचिव सुखदेव ढींढसा के अनुसार अकाली दल जस्टिस रंजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट को खारिज करता है और पार्टी की मांग है कि बेअदबी तथा बहबलकलां तथा कोटकपूरा गोलीकांड की जांच उच्चतम न्यायालय के सिटिंग जज से करायी जाये ।कांग्रेस ने इसे अपने हिसाब से बनवाया है इसलिये इसमें न्याय की कोई उम्मीद नहीं ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने गिरेबान में कभी झांकने की कोशिश नहीं की । आपरेशन ब्लू स्टार इसी के कारण हुआ और पंजाब को विकास की दौड़ में पछाड़ दिया । पिछले डेढ़ साल से सत्ता में आने के बाद अब तक राज्य में कोई काम नहीं हुआ तथा जो काम चल रहे थे वे भी ठप हो गये ।
मोगा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मोगा ,धर्मकोट ,बाघापुराना सहित मालवा क्षेत्र में भी अकाली दल ने कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन किये तथा सरकार के पुतले जलाये ।पूर्व मंत्री तोता सिंह की अगुवाई में आयोग तथा कांग्रेस सरकार के पुतले जलाये ।
कुछ स्थानों पर अकाली विरोधी नारेबाजी की गई तथा हाल के विधानसभा के मानसून सत्र में अकाली दल के रवैये की निंदा की गई तथा सत्र के बायकाट करने के अकाली दल के फैसले के खिलाफ नारेबाजी हुई ।
टकराव की स्थिति को देखते हुये पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी तथा बादल विरोधी नारे लगाने वाले कई लोगों को काबू कर लिया । तब जाकर स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका ।
राज्य में अलग-अलग जगहों पर अकाली दल की ओर से कांग्रेस के खिलाफ पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।लुधियाना में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सलाहकार एवं पार्टी नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल समेत अकाली नेतृत्व ने कांग्रेस का पुतला फूंका और आरोप लगाया कि कांग्रेस पंजाब का माहौल खराब कर रही है इसी तरह से 1984 में भी कांग्रेस ने इसी तरह से माहौल खराब किया था 1अकाली दल को बदनाम किया जा रहा है आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खेहरा समर्थकों ने भी बादलों के खिलाफ नारेबाजी की और बादलों का पुतला जलाया ।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार हालात पर काबू पाने के लिये पुलिस पूरी तरह सतर्क है ।
उधर मोगा में आज अकाली दल (अमृतसर ) के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने अमृतसर रोड़ पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुये कहा कि बेअदबी के मामलों की जांच करने वाले जस्टिस रंजीत सिंह आयोग रिपोर्ट में जिन आरोपियों के नाम आये हैं उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिये तथा सुखबीर बादल तथा पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होेनी चाहिये क्योंकि ये ही बेअदबी के मामलों के लिये जिम्मेदार हैं ।बहबलकलां गोलीकांड में दो बेकसूर मारे गये थे और कई घायल हुये थे ।


