जंगी जहाजों ने उड़ान भरकर वायुसेना की ताकत का कराया अहसास
देश की शान कही जाने वाली वायुसेना सोमवार को 86वां वायुसेना दिवस मनाया गया

गाजियाबाद। देश की शान कही जाने वाली वायुसेना सोमवार को 86वां वायुसेना दिवस मनाया गया। इसको लेकर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर वायुसेना ने विभिन्न प्रदर्शन के जरिए दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया।
सुबह 8 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना का कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है।
इस कार्यक्रम में वायुसेना के जवान अपनी ताकत का प्रदर्शन किए। 44 जांबाज अधिकारी और 258 वायुसेना के जवान इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
आकाशगंगा टीम ने अपने करतब से सबको किया हैरान
कार्यक्रम की शुरुआत में आकाशगंगा टीम ने अपने करतब से सबको हैरान कर दिया। इस टीम ने 8000 फीट की ऊंचाई से उतरकर ग्राउंड पर मौजूद सभी लोगों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया।
मिराज और सुखोई ने दिखाई अपनी ताकत
वहीं परेड के दौरान जगुआर, बिसन, मिग-29, मिराज 2000, सुखोई जैसे एयरक्राफ्ट भी अपनी ताकत दिखाते हुए नजर आए। दूसरी तरफ ग्राउंड पर लगे पर्दे पर एयरफोर्स की ताकत गगन शक्ति का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में थलसेना, वायुसेना और जलसेना के प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं एयरफोर्स के पश्चिम जोन के एयर मार्शल परेड का निरीक्षण किया वहीं कार्यक्रम में बेहतरीन काम करने वाले जवानों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
जंगी जहाजों ने उड़ान भरकर वायुसेना की ताकत का अहसास कराया। साथ ही संदेश दिया कि भारत की ओर निगाह करने की हिम्मत किसी दुश्मन में नहीं हैं। इस कार्यक्रम में सुखोई, तेजस, मिग-29, सुपर हरक्यूलिस, जगुआर और सारंग जैसे जहाजों ने भारतीय वायुसेना की क्षमता का प्रदर्शन किया। इसमें भारतीय वायुसेना के जंगी जहाज भारतीय वायु शक्ति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ और थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, सचिन तेंदुलकर समेत कई प्रमुख हस्तियो ने शिरकत किया।
तिरंगा फहराकर हुई शुरुआत
हिंडन एयरफोर्स-डे की की शुरुआत सुबह करीब 9 बजे हजारों फीट की ऊंचाई से आकाश गंगा टीम के पैराजम्पिंग कर तिरंगा फहराने से हुई। इस दौरान काफी देर तक तालियां बजती रहीं। यही नहीं सारंग टीम की डॉल्फिन ड्राइव और सुखोई का 'वीÓ भी आकर्षण का केंद्र रहा।
लोगों ने खड़े होकर दी सलामी
कार्यक्रम में जवानों की ड्रिल ऑफ थ्रिल में टीम के 18 जवानों ने थ्री नॉट थ्री की 5.5 केजी की राइफल के साथ प्रदर्शन को देख वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर उन्हें सलामी दी।


