Begin typing your search above and press return to search.
शिंदे ने सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने का किया आह्वान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश की जनता से पर्यावरण की रक्षा के लिए सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से बचने की अपील की है

पंढरपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश की जनता से पर्यावरण की रक्षा के लिए सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से बचने की अपील की है।
श्री शिंदे ने आषाढ़ी वारी के मौके पर रविवार को पंढरपुर में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित 'पर्यवर्णाची वारी-पंधारिच्य दारी' पहल के समापन कार्यक्रम में यह अपील की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक काफी प्रदूषण फैला रहा है , इसलिए गत एक जुलाई से इस तरह के प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है।
Next Story


