बीते चार सालों में एक लाख विद्यार्थियों ने स्कूल छोड़ा
शिलांग ! स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री देबोरह सी. मरक ने सोमवार को कहा कि मेघालय में बीते चार सालों में करीब एक लाख लड़के और लड़कियों ने स्कूल छोड़ा है।

शिलांग ! स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री देबोरह सी. मरक ने सोमवार को कहा कि मेघालय में बीते चार सालों में करीब एक लाख लड़के और लड़कियों ने स्कूल छोड़ा है। मंत्री ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, "स्कूल छोड़ने के पीछे बहुत से कारक और कारण हैं। इसमें ग्रामीण जनता की आर्थिक स्थिति, राज्य के मौजूदा स्कूलों में खराब बुनियादी ढांचा, शिक्षक का व्यवहार और प्रशिक्षण की कमी इसके अलावा लड़कियों की घरेलू और भाई-बहनों की जिम्मेदारी शामिल है।"
कांग्रेस विधायक दिक्कांची डी. शिरा द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे मेघालय भर के 11 जिलों के कुल 97,089 छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि विश्लेषकों के अनुसार लड़कियों की तुलना में लड़कों में स्कूल छोड़ने की दर ज्यादा रही है। इसके अलावा शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में लड़कों के स्कूल छोड़ने की दर ज्यादा रही।


