पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की निंदा की: शत्रुघ्न
भाजपा के नेता एवं बालीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘आधार’ से जुड़ी जानकारी का दुरूपयोग होने संबंधी रिपोर्ट देने वाले पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की निंदा की है।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता एवं बालीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘आधार’ से जुड़ी जानकारी का दुरूपयोग होने संबंधी रिपोर्ट देने वाले पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की निंदा की है।
भाजपा नेता ने आज ट्वीट कर कहा कि समाज और राष्ट्र के लिए सच्चाई सामने लाने वाले लोगों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, “आधार से जुड़ी जानकारी के दुरुपयोग मामले में कथित तौर पर सच्चाई सामने लाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले एक पत्रकार को निशाना बनाया जा रहा है।
क्या हम एक ‘बनाना रिपब्लिक’ में रहते हैं? यह कैसा न्याय है? क्या यह प्रतिशोध की राजनीति है? समाज और राष्ट्र के लिए सच्चाई सामने लाने वाले लोगों पर हमले किये जा रहे हैं।”
इस मामले में संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए सिन्हा ने कहा कि इस मामले को मजबूती से उठाने के लिए वह एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया को धन्यवाद देते हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि संबंधित अधिकारियों के अलावा सरकार और उच्चतम न्यायालय भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए उचित कदम उठाएगा।


