सोनिया के नेतृत्व पर शत्रुघन सिन्हा का बड़ा बयान- काबिल नेता हैं सोनिया गांधी
फायर ब्रांड नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पार्टी में उठ रहे विवादों पर बयान दिया है, साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बारे में भी बड़ी बात कह डाली है

भले ही सोनिया गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के रुप में जिम्मेदारी संभाल ली…लेकिन चर्चाओं का बाजार अब भी गर्म है…नेता कांग्रेस की कलह पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फायर ब्रांड नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पार्टी में उठ रहे विवादों पर बयान दिया है, साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बारे में भी बड़ी बात कह डाली है. कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी कमजोरी कलह है…पार्टी एकजुटता का दावा करती है, लेकिन समय-समय पर बिखराव की स्थिति आ जाती है. अब एक बार फिर नेताओं ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं…अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में ऐसा घमासान छिड़ा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ही नेता आमने-सामने आ गए…इस विवाद को खत्म करने के लिए एक बार फिर सोनिया गांधी ने जिम्मेदारी उठा ली है. वो फिर से अंतरिम अध्यक्ष बन गई हैं…उनके इस फैसले के बाद विवाद तो शांत हो गया, लेकिन सवाल खत्म नहीं हुआ कि आखिर कौन बनेगा पार्टी का अध्यक्ष…इन सवालों के बीच नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं…बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस, महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की पार्टी है…इस पार्टी में कई महान लोग रहे हैं, कांग्रेस में लोकतांत्रिक प्रथा का पूरा निर्वाह होता है…कांग्रेस का नेतृत्व सोनिया गांधी या राहुल गांधी को सौंपे जाने पर उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल , दोनों ही बहुत काबिल नेता हैं… देश बखूबी सोनिया गांधी की क्षमता जानता है… वहीं, राहुल गांधी ने भी कांग्रेस का नेतृत्व संभालने के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और राजस्थान में पार्टी को शानदार जीत दिलाई थी… इसलिए राहुल गांधी की क्षमता पर भी हमें पूरा विश्वास है…अब नेता पार्टी की एकजुटता का दावा रहे हैं….सोनिया गांधी का सम्मान कर रहे हैं. अब देखना होगा कि आखिर कब तक पूरी तरह से पार्टी की कलह शांत होती है.


