केजरीवाल और लालू के समर्थन में आए शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने केजरीवाल और लालू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को कटघरे में खड़ा करते हुए आज कहा कि इन आरोपों के सबूत भी दिए जाने चाहिए
नयी दिल्ली। अपने बयानों के कारण अक्सर विवाद में रहने वाले अभिनेता एवं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को कटघरे में खड़ा करते हुए आज कहा कि इन आरोपों के सबूत भी दिए जाने चाहिए।
सिन्हा ने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी के नेता की तारीफ करते कहा “व्यक्तिगत रूप से मैं राजनेताओं और खासकर केजरीवाल की विश्वसनीयता, संघर्ष और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करता हूं।
Individually I hold all political leaders, esp Kejriwal, in high esteem for their credibility, struggle & commitment towards society...1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
” भाजपा नेता ने नकारात्मक और कीचड़ उछालने वाली राजनीति का भी कड़ा विरोध किया और कहा “ विरोध की राजनीति बहुत हो चुकी है और केजरीवाल, यादव या सुशील मोदी पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनके बदले सबूत दिये जाने चाहिए और सबूत नहीं हैं तो फिर चुप हो जाओ।
Enough of negative politics & mudslinging by opponents on our political leaders, be it Kejriwal, Laloo Yadav or Sushil Modi..High time..1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
” गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल ने उनके समक्ष दो करोड़ रुपये नकद लिए थे। इसी तरह से यादव पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है और आयकर विभाग ने दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उनके ठिकानों पर छापे भी मारे थे।


