यशवंत को शत्रुघ्न का समर्थन, मंदी पर जवाब दें मोदी
मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर समर्थन किया

पटना। मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर समर्थन किया और कहा कि अब सही वक्त आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे आकर मंदी को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दें ।
श्री सिन्हा ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर किये ताबड़तोड़ ट्वीट में कहा, “ यह सही वक्त है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री और इस डेमोक्रेसी के हेड सामने आएं। जनता और मीडिया के सवालों का सामना करें। उम्मीद है कि हमारे पीएम दिखाएंगे कि वे देश भर के मिडिल क्लास, कारोबारियों और छोटे व्यापारियों का ख्याल रखते हैं ”
It's high time & right time that the honourable Prime Minister & head of this democracy comes forward & faces the public & the press for.1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
पटना साहिब से लोकसभा के सदस्य श्री सिन्हा ने इससे पूर्व ट्वीट में कहा, “ देश की इकोनॉमी पर मिस्टर यशवंत सिन्हा के सुझावों का मैंने, साथ ही दूसरे विचारशील नेताओं और हमारी पार्टी के और बाहरी लोगों ने पुरजोर समर्थन किया। उन्हें लगातार दो दिन से समर्थन मिल रहा है।”
...people from our party and outside, have been rapidly gaining strength and support over the last two days...We are seeing an even..2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
उन्होंने आगे लिखा, “ हम आने वाले दिनों में राष्ट्रीय महत्व के इस गंभीर मुद्दे को नेताओं और कामगारों के सभी वर्गों से समर्थन मिलता देख रहे हैं।”
greater support from a larger cross section of leaders & workers in the coming days to address this matter of grave national importance..3>4
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017


