शशिकला ने बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया
एआईएडीएमके) की महासचिव वी. के. शशिकला ने बुधवार शाम को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट (जेल) में सरेंडर कर दिया ।
चेन्नई। आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराई गईं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी. के. शशिकला ने बुधवार शाम को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट (जेल) में सरेंडर कर दिया ।
शशिकला ने राजनीति में लौटने का संकल्प लिया क्योकी उनकी पार्टी के एक विधायक ने उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर बेंगलुरु की निचली अदालत के समक्ष समर्पण करने के लिए कर्नाटक रवाना होने से पहले मरीना बीच स्थित दिवंगत जे.जयललिता के स्मारक पर जाने के दौरान भले ही उनके समर्थकों ने विजयी होने का संकेत दर्शाया, लेकिन शशिकला के चेहरे पर चिंता और उदासी की लकीरें साफ नजर आईं।
स्मारक को दाहिने हाथ से तीन बार छूते हुए शशिकला ने संकल्प लिया कि एआईएडीएमके के 'दगाबाजों' को हराने के बाद फिर से राजनीति में लौटेंगी।
उनका इशारा साफ तौर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम की ओर था, जिन्होंने पार्टी के 135 में से लगभग 40 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है और आरोप लगाया है कि अधिकांश विधायकों को जबरदस्ती एक रिसॉर्ट में रहने को मजबूर किया जा रहा है।


