शंशांक बने विजेता
भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल की मंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 15 मई को सप्रे शाला बैडमिंटन हाल, रायपुर में किया गया....

रायपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल की मंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 15 मई को सप्रे शाला बैडमिंटन हाल, रायपुर में किया गया। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल क्रीडा समिति, रायपुर की सचिव सुश्री गीता पंडित ने जानकारी दी कि पुरुष वर्ग के फायनल में शाखा कार्यालय -3, रायपुर के अखिल भारतीय खिलाड़ी शशांक शर्मा ने शाखा कार्यालय-3, रायपुर के ही अभिजीत घोष को हराकर विजेता बने एवं महिला वर्ग में शाखा कार्यालय-1, रायपुर की कु. शोर्या यदु प्रथम स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल के प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती अंजलि पाठक थे। इस अवसर पर रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन महासचिव अतुल देशमुख एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्य शिशिर गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रायपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनुराग दीक्षित थे।
इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडियो का चयन 13 से 14 जून तक इंदौर में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जिसमे सम्पूर्ण मध्य क्षेत्र (मप्र एवं छग) के 8 मंडल कार्यालय के पुरुष एवं महिला विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे।
मध्य क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त खिलाड़ी भारतीय जीवन बीमा निगम की अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगें। धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर के टीके मिश्रा ने दिया।
इस अवसर पर श्रीमती कविता दीक्षित, एएन मणी, अनुरोध शर्मा एवं अन्य सदस्यगण खिलाड़ीगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीडा एवं मनोरंजन समिति रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।


