Top
Begin typing your search above and press return to search.

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 468 अंक नीचे 

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट रही

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 468 अंक नीचे 
X

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 467.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,922.17 पर और निफ्टी 151.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,438.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.43 अंकों की गिरावट के साथ 38,348.39 पर खुला और 467.65 अंकों या 1.22 फीसदी गिरावट के साथ 37,922.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,354.52 के ऊपरी और 37,882.83 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों में तेजी रही, जिसमें एक्सिस बैंक (0.99 फीसदी), विप्रो (0.26 फीसदी), यस बैंक (0.09 फीसदी) और टीसीएस (0.07 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सन फार्मा (3.72 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.64 फीसदी), वेदांत (3.44 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.54 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.35 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 277.02 अंकों की गिरावट के साथ 16,227.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 180.01 अंकों की गिरावट के साथ 16,716.94 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,570.25 पर खुला और 151.00 अंकों या 1.30 फीसदी गिरावट के साथ 11,438.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,573.00 के ऊपरी और 11,427.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से एक सेक्टर- सूचना प्रौद्योगिकी (0.02 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- वाहन (1.75 फीसदी), धातु (1.74 फीसदी), ऊर्जा (1.67 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.65 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.64 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,041 शेयरों में तेजी और 1,691 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 195 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it