शर्मिला टैगोर करेंगी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 10वें बाल संगम का शुभारंभ
10वां बाल संगम महोत्सव नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के परिसर में 3 नवंबर से 7 नवंबर, 2017 तक आयोजित किया जा रहा है

नई दिल्ली। बीते जमाने की प्रख्यात अभिनेत्री और प्रसिद्ध संगीतकार श्रीमती शर्मिला टैगोर, दुनिया में प्रतिष्ठित व भारत में अपनी तरह का एकमात्र थिएटर प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (नेशनल स्कूल ऑफड्रामा) की ओर से आयोजित होने वाले बाल संगम के ऐतिहासिक 10वीं संस्करण का उद्घाटन करेंगी। बाल संगम शैक्षिक उद्देश्य के साथ आयोजित किया जाना वाला एक सांस्कृतिक मेला है।
यह त्यौहार बच्चों के द्वारा प्रस्तुत विभिन्न परफार्मिंग पारंपरिक कला रूपों का संग्रह है, जिसका उद्देष्य बच्चों को पारंपरिक परफार्मेंस जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि इस तेजी से बदलती हुई दुनिया में हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया जा सके। 10वां बाल संगम महोत्सव नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के परिसर में 3 नवंबर से 7 नवंबर, 2017 तक आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के इस ऐतिहासिक 10वें संस्करण में बच्चों को समर्पित गतिविधियों से संबंधित विभिन्न प्रकार की कलाओं के प्रदर्शन को देखने का मौका मिलेगा।
द थियेटर इन एजुकेशन कंपनी पूरे भारत और बांग्लादेश के 18 समूहों का प्रदर्शन कर रही है, जो पारंपरिक नृत्य और संगीत का प्रदर्शन करेंगे। लोक थियेटर के जादू को सामने लाने के प्रयास के तहत, महोत्सव में बच्चों के 5 समूह लोक थियेटर का प्रदर्षन करेंगे। इस साल के प्रदर्शन का मुख्य आकर्षणों में पश्चिम बंगाल से बाउल बच्चे, कर्नाटक से यक्षगान, मणिपुर से थंगटा, असम से अंकीय नट, उत्तर प्रदेष से नौटंकी, पश्चिम बंगाल से छउ, पंजाब से लोक नृत्य, केरल से कलरी और मिजोरम से नृत्य शामिल हैं। महोत्सव के आयोजन के दौरान, एनएसडी परिसर बच्चों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियों के साथ भव्य महोत्सव में तब्दील हो जाएगा।


