मतदान और स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी की साझा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में कलेक्टर भीम सिंह ने विद्यार्थियों और कालेज स्टाफ को मतदाता जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेक्षण

राजनांदगांव। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में कलेक्टर भीम सिंह ने विद्यार्थियों और कालेज स्टाफ को मतदाता जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्त्व को समझने और अपने शहर तथा परिवेश को स्वच्छ बनाकर जिम्मेदारी का परिचय देने की प्रभावी प्रेरणा दी। कलेक्टर श्री सिंह ने आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे शहर के कोने कोने में स्वच्छता का सन्देश पहुंचाने और सकारात्मक फीडबैक देने की जरूरत को समझाया और कहा कि शानदार ग्रेड मिलने पर शहर का तेजी से विकास होगा। इसलिए सभी इसमें पूरे मनोयोग से सहयोग करने आगे आएं।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर और स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी एमडी तिगाला, एसडीएम विश्वकर्मा, शिक्षा मिशन की परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह और प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह सहित आयोजन का संयोजन करते हुए डॉ. चंद्रकुमार जैन उपस्थित थे। मंच पर दिग्विजय कैंपस के ताज़ा अंक का विमोचन कलेक्टर भीमसिंह द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन कुमार ने बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों सहित पूरे महाविद्यालय परिवार को स्वच्छता की शपथ दिलायी। प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला। दूसरी तरफ स्वच्छ सर्वेक्षण के सिलसिले में प्राध्यापकों के मागदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के सभी वार्डों में जाकर अभियान की जरूरी जानकारी देने की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
उन्होंने विद्यार्थियों से सवाल करते हुए अभियान में उनकी भागीदारी पर आवश्यक चर्चा भी की। डॉ. चंद्रकुमार जैन ने मुख्य कार्यक्रम के आरंभिक चरण में विद्यार्थियों को मतदाता होने और मतदान करने के महत्त्व पर रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए उनमें सक्रिय सहभागिता का नया जोश भर दिया।
आयोजन के दौरान महाविद्यालय के त्रैमासिक बुलेटिन दिग्विजय कैम्पस का विमोचन प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह के साथ हिंदी विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. शंकर मुनि राय, डॉ. बीएन जागृत, डा. चंद्रकुमार जैन ने कलेक्टर और अभ्यागत अतिथियों से करवाया। हर्ष ध्वनि से पूरे आयोजन का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों ने पूरे मन से सहयोग देने का संकल्प किया।


