लाखों की ज्वैलरी लेकर शोरुम का कारीगर फरार
सेक्टर-18 स्थित ज्वैलरी शोरूम का एक कारीगर ग्राहकों के लाखों के गहने लेकर फरार हो गया।

नोएडा। सेक्टर-18 स्थित ज्वैलरी शोरूम का एक कारीगर ग्राहकों के लाखों के गहने लेकर फरार हो गया। आरोपी कारीगर ग्राहकों की ज्वैलरी में टांके लगवाने के लिए दूसरी दुकान पर गया था। ज्वैलरी की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए थी। पीड़ित जूलरी शोरुम मालिक ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शोरुम के मालिक अनुराग सिंह ने बताया कि उनकी के-11, सेक्टर-18 में जूलरी का शोरूम है। उनके यहां जूलरी बेचे भी जाती है, साथ ही ग्राहकों की ज्वैलरी ठीक भी कराई जाती है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर पिछले सात सालों से समर विश्वास नामक युवक काम करता था। वह कारीगर भी था। काफी समय से कार्यरत कारीगर पर उन्हें काफी विश्वास हो गया।
ऐसे में उन्होंने बीते एक मार्च को अपने कारीगर को कुछ ज्वैलरी को बनवाने एवं कुछ पर टांके लगवाने के लिए दिए थे। वह दूसरी दुकान पर जूलरी को ठीक कराने के लिए लेकर चला गया। काफी देर तक वह दुकान पर नहीं आया, तो उन्होंने उससे संपर्क किया, तो उसका मोबाइल भी नहीं उठ रहा था।
काफी समय से वह ट्राई करते रहे, लेकिन बावजूद उसने फोन नहीं उठाया। करीब दो दिन बाद उसने फोन उठाया, तो बताया कि वह जयपुर में किसी काम से आ गया है। वह वापस आ रहा है। ऐसे में उसकी बातों में आकर वह उसका दो—तीन दिन तक इंतजार करते रहे।
उससे बात करने के लिए फोन फिर से मिलाया तो कारीगर ने आज कल में आने की बात कहकर फोन काट दिया। ऐसे में वह उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वहीं नहीं आया। अंत में पीड़ित ने परेशान होकर बुधवार को मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 से की है। पुलिस मामले की जाचं में जुटी है।


