शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 130 अंक उछला
घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही जिससे सेंसेक्स 130 अंक चढ़कर 39816.48 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 44.70 अंक चढ़कर 11910.30 अंक पर रहा

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही जिससे सेंसेक्स 130 अंक चढ़कर 39816.48 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 44.70 अंक चढ़कर 11910.30 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2645 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1141 बढ़त में और 1350 गिरावट में बंद हुये जबकि 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहे। बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत चढ़कर14945.50 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 14283.13 अंक पर यथावत रहा।
वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.57 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.01 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.17 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.03 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 39811.68 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह 39499.19 अंक तक टूटा और लिवाली के बल पर य 39838.49 अंक तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 39686.50 अंक की तुलना में 129.98 अंक चढ़कर 39816.48 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 11890 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में यह 11814.70 अंक तक उतरा। लिवाली के जोर से यह 11917.45 अअंक तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 11865.60 अंक की तुलना में 44.70 अंक बढ़कर 11910.30 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाले प्रमुख कंपनियों में ओएनजीसी 2.86 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.50 प्रतिशत, एयरटेल 1.41 प्रतिशत, इंफोसिस 1.20 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.04 प्रतिशत, महिंद्रा 0.99 प्रतिशत, टीसीएस 0.58 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में येस बैंक 7.60 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.47 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 2.39 प्रतिशत, सन फार्मा 2.36 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 1.17 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.94 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.84 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 0.77 प्रतिशत शामिल है।


